Leo Health 2015
- 02 December 2014
नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद,
नक्षत्र देवता- अहिर्बुधन्य,
नक्षत्र स्वामी- शनि,
नक्षत्र आराध्य वृक्ष- नीम
नक्षत्र पर्याय वृक्ष- आमला ,
नक्षत्र चरणाक्षर-,
नक्षत्र प्राणी- गाय,
नक्षत्र तत्व- जल,
नक्षत्र गण- मनुष्य,
नक्षत्र स्वभाव- रज .
जिनका जन्म इस नक्षत्र में होता है वह व्यक्ति अत्यंत प्रभावशाली और लोगों पर हुकूमत चलाने वाला होता है | क्रोधी, गरम मिजाज होने के बावजूद यह अत्यंत स्वाभिमानी होते है | इनके कई उच्च स्थानों पर अच्छी पहुँच होती है | जीवन में कई ऐसे कार्य करते हैं जिससे जनमानस आश्चर्य में पड़ जाता है | सामाजिक, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अधिक बोलनेवाले,सुखी, शत्रुपर विजय प्राप्त करनेवाले होंगे तथा धर्म पर निष्ठा रखकर अपने पुत्र ,परिवार के साथ आनंद से रहेंगे !
दार्शनिक, लेखक, शिक्षक, धर्मार्थ कार्य, आयात या निर्यात काम, पर्यटन उद्योग, धार्मिक कार्य, ज्योतिषि, योग और ध्यान के विशेषज्ञ, परामर्शदाता, चिकित्सक, आरोग्य, तांत्रिक व्यवसायी, साधु, संगीतकार, रात का चौकीदार, इतिहासकार, पुस्तकालय, विरासत पर रहने वाले लोगों के साथ रहना इत्यादि !