Grah


कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा जो इस बार १० नवम्बर २०११ को पड़ रही है, को ही ' देव दीपावली ' या ' त्रिपुरा पूर्णिमा ' भी कहते है | इस दिन गंगा स्नान और दीप दान का बहुत बड़ा महात्म्य है | इस तिथि पर यदि कृतिका नक्षत्र  हो तो महा कार्तिकी  होती है और इस बार भरणी नक्षत्र पड़ रहा है जो कि अद्भुत और विशेष फल देने वाला है | रोहिणी नक्षत्र के पडने से भी विशेष शुभ फल प्राप्त होते है | 

इस बार कि पूर्णिमा गुरुवार को भी पड़ रही है और पूर्णिमा यदि गुरुवार को पड़ती है तब भी विशेष फल प्राप्त किये जा सकते है | कार्तिक पूर्णिमा पर किये गए दान का दस यज्ञों के सामान फल मिलता है |

इस दिन स्नानादि से निवृत होकर चन्द्रोदय के 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.