Online Consultation
- 19 June 2021
नक्षत्र- अनुराधा,
नक्षत्र देवता- मित्र ,
नक्षत्र स्वामी- शनि,
नक्षत्र आराध्य वृक्ष- नागकेशर,
नक्षत्र पर्याय वृक्ष- बकुल ( मोलसिरि),
नक्षत्र चरणाक्षर- ना,नि,नू,ने .
नक्षत्र प्राणी- हिरन ,
नक्षत्र तत्व- पृथ्वी ,
नक्षत्र स्वभाव- सत्व ,
नक्षत्र गण- देव
जन्म नक्षत्रफल:-
जो अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेता है वह धनवान, विदेश वासी या विदेश से लगाव रहनेवाला, अधिक भूक से बाधित, और सदा घूमनेवाला, प्रयाणप्रिय !
नक्षत्र से जुड़े व्यवसाय :-
कलाकार, संगीतकार, व्यवसाय प्रबंधन, पर्यटन उद्योग, दंत चिकित्सक, आपराधिक वकील, खनन इंजीनियर, वैज्ञानिक, सांख्यिकीविद्, गणितज्ञ, मानसिक माध्यम, ज्योतिषि, जासूस, फोटोग्राफर, सिनेमा, उद्योगपति, सलाहकार, मनोवैज्ञानिक, खोजकर्ता, राजनयिक, विदेशी देशों से जुड़े व्यवसाय समूह की गतिविधि संगठन / संस्था के कार्यकारी.