Cancer Wealth 2015
- 02 December 2014
धन के लिहाज से वर्ष २०१५ अच्छा कहा जा सकता है,
इसमें आय की कमी तो नहीं दिख रही परन्तु निवेश में नुकसान होने की सम्भावना जायदा दिख रही है |
निवेश से बचें अन्यथा खूब सोच समझ कर निवेश करें |
नौकरी करने वालों को पद और धन की प्राप्ति का योग है वहीँ व्यापारी को भी धन मिलेगा |
यदि नौकरी में या व्यापार में बदलाव या बढ़ोत्तरी का विचार कर रहे है तो जुलाई २०१५ से करने की सोचें |
एक साधे सब सधे सब साधे सब जाए अर्थात एक साथ कई काम करने से बचें | अपनी आय का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों में अवश्य लगायें इस से धन और मान-सम्मान में निरंतर वृद्धि होगी |
कैसे होते हैं कुम्भ (Aquarius) राशि वाले जातक ?