Leo Love 2015
- 02 December 2014
कल आपको मैंने नवग्रहों के वैदिक मंत्र बताये, आज जानिए नवग्रह के तांत्रिक मंत्र यह तांत्रिक मंत्र वैदिक मन्त्रों से आसान होते हैं परन्तु इसको भी किसी विद्वान पुरोहितों द्वारा संपन्न करवाना चाहिए | क्योंकि इनको पूरी संख्या में जाप कर के हवन कर देने भर से लाभ नहीं होता यह तांत्रिक मंत्र हैं तो इसमें बलि* की आवश्यकता भी पड़ती है |
नोट : बलि का अर्थ पशु बलि नहीं है
यदि आप अपना या अपने परिवार में किसी भी सदस्य का नवग्रह पुरश्चरण अथवा किसी भी ग्रह-शांति पूजन-जाप-हवन करवाना चाहते हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर योग्य पुरोहितों द्वारा आपका पूजन उचित मुहूर्त में संपन्न करवाया जायेगा
संपर्क सूत्र - 9198413333, 9336236493