Vrishab - Taurus
- 12 December 2013
आश्विन पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) सबसे श्रेष्ठ मानी गयी है, हिन्दू मान्यता के अनुसार इसी दिन देवी लक्ष्मी का जन्म हुआ था |
शरद पूर्णिमा के रात्रि चन्द्र देव अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण हो कर धरती के काफी निकट आकर मानव कल्याण हेतु धरती पर उपस्थित खनिज पदार्थों, जड़ी-बूटी, पेड़-पौधों एवं जल की शक्तियों को प्रभावी कर देते हैं | जिससे उसके अन्दर के पोषक तत्व क्रियाशील हो जाते हैं |
शरद-पूर्णिमा की कल्याणकारी प्रकाश और जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार की गयी श्वास एवं दमा रोग की दवा वितरण पूर्ण रूप से निःशुल्क किया जाता है |
श्वास एवं दमा दवा वितरण का शिविर (निःशुल्क)
चित्रकूट के महात्मा द्वारा अन्वेषित एवं श्री वैघनाथ आयुर्वेद भवन प्रा. लि. नैनी द्वारा निर्मित श्वास एवं दमा दावा का वितरण प्रतिवर्ष “श्री राधेश्याम सेवा ट्रस्ट इलाहाबाद “द्वारा किया जाता है | आगामी शरद पूर्णिमा पर श्वास एवं दमा रोगियों के लिए श्वास एवं दमा दवा वितरण का शिविर आयोजित किया जा रहा है |
विगत वर्षों से हजारों की संख्या में लोग इससे लाभान्वित होते आ रहे हैं | इस विशेष दवा की मात्र एक खुराक से श्वास एवं दमा पीड़ितों को लगभग पूरा आराम मिल जाता है एवं 4-5 वर्ष इस दवा के सेवन से श्वास एवं दमा रोग प्रायः समाप्त होता है | चूँकि यह दवा चंद्रमा की शक्तियों से प्रभावित है अतः इसे सूर्योदय पूर्व ही लेना चाहिए |
आपसे अनुरोध है कि इस सूचना को अधिक से अधिक Share करें जिस से यह कल्याणकारी दवा की जानकारी जरूरतमंद तक पहुंचे ..
स्थान
Saint Joseph School, In front of Company bagh gate
Day –Sunday 16-October-2016 timing 3.30am to 7.00 am
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
अनूप अग्रवाल 9935147069 सुरेन्द्र बंसल 9838453999
अमित बहोरे 9198413333