Asthma Medicine Distribution (Free)
- 04 October 2016
देवगुरु बृहस्पति का गोचर ज्योतिष जगत के सबसे महत्वपूर्ण गोचर में से एक है, देवगुरु वर्ष में एक बार अपना राशि परिवर्तन करते हैं | इस वर्ष 31 मई 2013 को शुक्र की राशि वृष को छोड़ कर मिथुन की राशि मिथुन में जा रहे है और देवगुरु 19 जून 2014 तक मिथुन राशि में ही रहेंगे | कैसा रहेगा यह पूरा वर्ष हम सब के लिए आइये देखें राशिवार किसके लिए क्या लायें है देवगुरु .....?
वृश्चिक राशिः देवगुरु के इस गोचर के कारण सेहत के मामले में आपको लापरवाही से बचना होगा। खान-पान में तैलीय एवं मसालेदार पदार्थों का प्रयोग कम करें। उदार संबंध रोग से कष्ट हो सकता है। इन दिनों धर्म-कर्म पर ध्यान देना लाभप्रद रहेगा। पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा।इस राशि के व्यक्ति साढ़ेसाती के प्रभाव में हैं और गुरू आपकी राशि से आठवें होंगे। यह स्थिति आर्थिक दृष्टि से अनुकूल नहीं है। धन-संपत्ति से जुड़े फैसले सावधानी पूर्वक लें। उधार के लेन-देन से बचें। किसी को दिया गया पैसा मिलने में कठिनाई आएगी। जमा पूंजी खर्च करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में उतावलेपन एवं लापरवाही से बचना चाहिए।
धनु राशिः गुरू का यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में कमी आएगी। उत्साह और उर्जा से भरपूर रहेंगे। इसका असर आपकी कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा। करियर में उन्नति का की ओर अग्रसर होंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी | आय बढ़ने का योग है, साथ ही चल-अचल संपत्ति का पूर्ण योग बन रहा है | धर्म के कार्यों में खर्च करेंगे | अविवाहित लोगों के विवाह के योग भी है |
मकर राशिः गुरू का आपकी राशि से छठे स्थान में होना स्वास्थ्य के लिए अनुकूल स्थिति नहीं है। तैलीय पदार्थों के सेवन में कमी लाएं अन्यथा पेट संबंधी रोग के कारण परेशान रहेंगे। मामा अथवा मौसी को तकलीफ हो सकती है। पारिवारिक जीवन में तनाव और आर्थिक पक्ष कमजोर होगा | सोच समझ कर खर्च करें वर्ना उधार लेना पड़ सकता है | किसी भी कागज पर आँख बंद कर के हस्ताक्षर ना करें |
कुंभ राशिः आर्थिक दृष्टि से यह समय शुभ फलदायक रहेगा। विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन होने से आर्थिक चिंताएं दूर होंगी। बचत बढ़ेगा और भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्घि होगी। धन का निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल है। भविष्य में इसका लाभ मिलेगा। कैरियर और व्यवसाय की दृष्टि से भी यह समय सुखद है। कई नए मित्र बनेंगे जो आने वाले समय के लिए शुभ होंगे | आपके सीनियर आपके काम से प्रसन्न रहेंगे |
मीन राशिः गुरू का यह गोचर आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें। मौसम में बदलाव के समय सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी हो सकती है लेकिन जो लोग पहले से विवाहित हैं उनके दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी रहेगी।
जमीन-जायदाद को लेकर सगे-संबंधियों से मतभेद होगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होंगे। आर्थिक लाभ के मौके कम मिलेंगे जबकि खर्च में वृद्घि होगी। इससे बजट प्रभावित होगा। धन का निवेश सोच-समझकर करें अन्यथा नुकसान हो सकता है। विवाद से बचे रहे तो पूरा साल बहुत अच्छा रहेगा |