Shodashopchar Pujan
- 16 January 2014
आज India और West Indies का वर्ल्ड कप लीग का आखिरी मैच है, अब इस के बाद सभी मैच करो या मरो वाले अर्थात knock out होंगे, वैसे तो ये दोनों ही टीम वर्ल्ड कप के अगले दौर मे पहुच चुकी है , फ़िर भी ये मैच अहम् है ! आज की डेट का टोटल = 20 +03 +2011 = 9 (ये नंबर मंगल का है ) केवल डेट का टोटल = 20 = 2 (ये नंबर चन्द्रमा का है ) India का टोटल = 3 (ये नंबर गुरु का है ) Mahendra Singh Dhoni का टोटल = 3 (ये नंबर गुरु का है ) West Indies का टोटल = 1 (ये नंबर सूर्य का है ) Darren Sammy का टोटल = 5 (ये नंबर बुध का है ) अंकशास्त्र के अनुसार India के जीतने का अनुपात 65 % West Indies का जीतने का अनुपात 35 % आज के खिलाडी जो आज अच्छा खेलेंगे MUNAF PATEL ZAHEER KHAN SACHIN TENDULKAR CHRIS GAYLE SULIEMAN BENN और यदि INDIA ने ASHWIN को मौका दिया तो वो भी आज अच्छा खेल दिखा सकता है !