Pisces Wealth 2015
- 01 December 2014
प्रेम संबंधों के लिहाज से वर्ष २०१५ थोडा भ्रामक कह सकते हैं, रिश्ते को आगे बढ़ाना है या समाप्त कर के कोई दूसरा सम्बन्ध बनाना है इसी भ्रम में आपका चैन और नींद ख़राब होगी |
नए सम्बन्ध के चक्कर में पुराने से विवाद भी संभव है, वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है |
वर्ष के दुसरे हिस्से अर्थात जुलाई के बाद से सम्बन्ध में सुधार होगा |
वैवाहिक रिश्ता भी तय हो सकता है |
परिवार और पारिवारिक मित्रों का सहयोग मिलेगा, परन्तु परिवार में किसी का वियोग भी उठाना पड सकता है |
छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप को निर्णय लेने में आसानी होगी |
कैसे होते हैं मकर (Capricorn) राशि वाले जातक ?