Contact
- 20 October 2019
नाम अक्षर - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
लाल रंग का रुमाल हमेशा प्रयोग करें।
किसी से कोई वस्तु मुफ्त में ना लें।
हाथी-दांत से निर्मित वस्तु का प्रयोग कदापि ना करें |
अनैतिक सम्बन्धों से बचें |
दिन ढलने के पश्चात् गेहूं व गुड़ बच्चों में बांटें।
बायें हाथ में चांदी का छल्ला धारण करें।
साधु-संतों, मां व गुरु की सेवा करें।
काले, काने एवं अपाहिज व्यक्तियों से दूर रहें।
मीठी वस्तुओं का व्यापार ना करें।
आंगन में नीम का वृक्ष लगाएं।
सदाचार का सदा पालन करें।
पुत्र के जन्म दिन पर नमकीन वस्तु विशेष रूप से बांटें।
वैदिक नियमों का पालन करें।
बहन, बेटी व बुआ को उपहार में मिठाई दें।
विधवाओं की सहायता करें और आशीर्वाद लें।
मीठी रोटी गाय को खिलाएं।
रात्रि में सिरहाने एक गिलास पानी भरकर रखें सुबह उस जल को किसी गमले में डाल दें।