Grah


चातुर्मास

चतुर्मास

देवशयनी एकादशी से देवोत्थान एकादशी तक का समय

1 जुलाई 2020 से 25 नवम्बर 2020 तक का समय

 

क्या विशेष है इस बार के चातुर्मास में

हर वर्ष देवशयनी एकादशी से देवोत्थान एकादशी तक के समय को चातुर्मास कहते हैं, यह चार मास का समय होता है जिसमें सावन, भादो, आश्विन और कार्तिक आते हैं | इस बार अधिक मास होने के कारण आश्विन मास दो होंगे इसलिए इस बार का चातुर्मास पांच महीनों का होगा | चातुर्मास में जप-तप-पूजन करने का विधान है, इस दौरान समस्त मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं | कोई भी विवाह-मुंडन-यज्ञोपवीत-गृहप्रवेश इत्यादि अब देवोत्थान एकादशी के बाद ही संपन्न किये जायेंगे | चातुर्मास के दौरान एक ही स्थान पर रहने का आदेश ऋषि मुनियों ने दिया है ऐसा क्यों किया गया है विस्तार से जानने के लिए नीचे विडियो अवश्य देखें | चातुर्मास में तामसिक भोजन एवं नशीली चीजों से पूर्ण परहेज करना चाहिए | चातुर्मास में व्रत त्योहारों की अधिकता होती है इसमें पूर्ण सात्विक हो कर अधिक से अधिक जप-तप-दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है |

इस बार इस अधिक मास के कारण एक दुर्लभ घटना देखने को मिलेगी जो की लोगों को आश्चर्य देगी, सभी जानते हैं कि पितृपक्ष के बाद अगले दिन से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होता है | जो की अधिक मास के कारण इस बार एक महीने बाद से होगा |

आश्विन मास का आरम्भ 3 सितम्बर 2020 को होगा और अमावस्या 17 सितम्बर 2020 को होगी जो की सर्वपित्रू अमावस्या होगी | 18 सितम्बर 2020 से अधिक मास का आरम्भ हो जायेगा जो 16 अक्टूबर 2020 तक चलेगा | शारदीय नवरात्र का आरम्भ 17 अक्टूबर 2020 को होगा, इस प्रकार अधिक मास के कारण एक महीने का अंतर आ जाएगा |

चातुर्मास में क्यों एक ही स्थान पर रहना चाहिए देखें विडियो

चातुर्मास में पड़ने वाले मुख्य त्योहार

1 जुलाई 2020 देवशयन एकादशी

5 जुलाई 2020 गुरु पूर्णिमा

6 जुलाई 2020 सावन प्रारंभ

3 अगस्त 2020 रक्षाबंधन-सावन समाप्र्त्त

4 अगस्त 2020 भादो प्रारंभ

6 अगस्त 2020 कजरी तीज

8 अगस्त 2020 भाई-बहना (भाई-भिन्ना)

12 अगस्त 2020 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

21 अगस्त 2020 हरितालिका तीज

22 अगस्त 2020 गणेश उत्सव प्रारंभ

25 अगस्त 2020 महालक्ष्मी व्रत आरम्भ

31 अगस्त 2020  अनंत चतुर्दशी

2 सितम्बर 2020  भादो समाप्त

3 सितम्बर 2020 आश्विन प्रारंभ

10 सितम्बर 2020 महालक्ष्मी व्रत पूर्ण

18 सितम्बर 2020 अधिक मास आरम्भ

16 अक्टूबर 2020 अधिक मास समाप्त

17 अक्टूबर 2020 नवरात्र आरम्भ

25 अक्टूबर 2020 दशहरा

31 अक्टूबर 2020 आश्विन समाप्त

1 नवम्बर 2020 कार्तिक प्रारंभ

4 नवम्बर 2020 करवा चौथ

14 नवम्बर 2020 दीपावली

25 नवम्बर 2020 देवोत्थान एकादशी

 

अमित बहोरे

ज्योतिषाचार्य

प्रयागराज

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.