Shiv Tandav Stotra (शिव तांडव स्तोत्रं)
- 18 July 2014
नमस्कार मित्रों ! महामृतुन्जय जाप, पूजन या अनुष्ठान का नाम सुन कर लोग भयभीत होते हैं जबकि यह देवादिदेव महादेव का एक परम कल्याणकारी पूजन है जो व्यक्ति को मृत्यु तक से लड़ने के क्षमता प्रदान करता है |
कब करवाना चाहिए ? परिवार की सुरक्षा हेतु प्रत्येक वर्ष मारकेश होने पर साढ़े साती अथवा ढैया होने पर किसी क्रूर ग्रह की दशा होने पर कोई बड़ी भूल के प्राश्चित करने के लिए दुर्घटना अथवा किसी अनिष्ट के अंदेशा होने पर इस पूजन में आपके नाम व गोत्र से संकल्प किया जाता है - गौरी गणेश पूजन महादेव पूजन नवग्रहों, षोडश मातृका, लिंगतोभद्र पूजन रुद्राभिषेक सम्पुटित महामृतुन्जय मंत्र का जाप तत्पश्चात दशांश मन्त्रों द्वारा पूर्णाहुति हवन किया जाता है | यदि आप हमारे योग्य पुरोहितों द्वारा तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर " महामृतुन्जय जाप अनुष्ठान " करवाना चाहते हैं तो संपर्क करें -
Email : amit.behorey@gmail.com