Shani The Judge
- 02 July 2020
सिंह (Leo):
आर्थिक मामले -
2013 के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि के दसवें स्थान पर होगा , जिससे व्यवसाय या व्यापार के क्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी । संपत्ति, मकान- जमीन वगैरह कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा । 01-06-2013 से गुरु आपके लाभ पर आ जाएगा जो कि वर्ष के अंत तक रहेगा, जिससे आपको सामाजिक मान- सम्मान और धन मिलेगा । जमीन-जायदाद -धन और भौतिक सुख मिलेंगे ।
शिक्षा मामले -
01-06-2013 से गुरु की दृष्टी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में लाभ और प्रगति के योग बने हुए हैं ।
स्वास्थ्य मामले-
स्वास्थ्य की दृष्टी से यह वर्ष उत्तम रहेगा ।
क़ानूनी मामले
कोर्ट-कचहरी का कोई विशेष योग नहीं है, यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो समाप्त हो जाएगा ।
दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -
दांपत्य जीवन में सुख प्राप्ति के योग हैं । जीवन थी के साथ घुमने जाने का योग भी बन रहा है ।
संतान से मन खिन्न होने का योग भी बना हुआ है । धर्म, अध्यात्म या तत्वज्ञान की ओर आपका रुझान बढेगा ।