Bhakti ki Shakti
- 22 November 2013
राशिफल 2014
हम आ गए राशिफल 2014 के साथ
यह राशिफल मदद करेगा आपको आने वाले कैलेंडर वर्ष की प्लानिंग में
एक अच्छी बात - राशिफल सभी पढ़ते जरुर हैं,चाहे वो ज्योतिष को मानने वाले हो या ज्योतिष को ना मानने वाले ...
जो मानते हैं वो तो पढ़ें ही और बताएं कि कैसा लगा राशिफल ? और जो कहते हैं कि " हम ज्योतिष नहीं मानते कर्म में विश्वास रखते हैं "
उनके लिए दो लाइन लिख रहा हूँ, " ज्योतिष का काम आपको भाग्यवादी बनाना नहीं है, अपितु ज्योतिष हमारे कर्म का निर्धारण में सहायक है | ग्रहों की गणना हमारी दिशा तय करती है जिस से हमारी मेहनत व्यर्थ ना जाए | "
इस वर्ष तीन बड़े बदलाव हो रहे हैं -
धनु - साढ़े साती का प्रारम्भ मेष- ढैय्या प्रारम्भ सिंह- ढैय्या प्रारम्भ और कन्या राशि साढ़े साती से तथा कर्क और मीन राशि से ढैय्या से मुक्त होगी |
आइये देखें - क्या बता रहे हैं सितारे आपके आने वाले वर्ष के लिए
कर्क-2014 सिंह-2014 कन्या-2014