Grah


साढ़ेसाती

saturno-y-mas-18

साढ़ेसाती

                                    - अमित बहोरे

शनि की साढ़ेसाती और ढईया का नाम आते ही सभी भयग्रस्त हो जाते हैं, सभी पूरी तरह से तनाव में आ जाते है कि अब उनका बुरा समय आ गया है |

आइये आज मैं आपको आज साढ़ेसाती के बारे में बताता हूँ

साढ़ेसाती में तीन ढईया होती है |

शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष रहते हैं |

आपकी राशि के बारहवें भाव में जब शनि आते है तब साढ़ेसाती प्रारंभ होती है |{पहली ढईया}

शनि जब आपकी राशि में आता है तो यह साढ़ेसाती का मध्य भाग होता है |{दूसरी ढईया }

शनि जब आपकी राशि के दुसरे भाव में आता है तो यह साढ़ेसाती का अंतिम भाग होता है |{तीसरी ढईया}

एक साढ़ेसाती समाप्त होने के बाद दूसरी साढ़ेसाती तीस वर्षों के बाद प्रारंभ होती है |

मानव जीवन में अधिक से अधिक तीन साढ़ेसाती ही अति है |

साढ़ेसाती के तीन चरण

प्रथम चरण - आमदनी, नज़दीकी रिश्तेदारों और जातक को मानसिक रूप से प्रभावित करती है |

दूसरा चरण - स्वास्थ्य, व्यापार और गृहस्थी को प्रभावित करता है।

तीसरा चरण - बच्चों, परिवार, स्वास्थ्य विशेष तौर पर पैरों को प्रभावित करता है |

{तीसरे व अंतिम चरण में मृत्यु तुल्य कष्ट की अनुभूति होती है }

वर्तमान में शनि के राशि परिवर्तन से इन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है -

धनुराशि -पहले चरण की साढ़ेसाती

वृश्चिकराशि - दुसरे चरण की साढ़ेसाती

तुलाराशी - तीसरे और अंतिम चरण की साढ़ेसाती

शनि की ढईया या पनौती

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.