Cracked Waterpot
- 02 February 2014

नक्षत्र- रेवती,
नक्षत्र देवता- पूषा,
नक्षत्र स्वामी- बुध,
नक्षत्र आराध्य वृक्ष- मोह ( मधुक ),
नक्षत्र पर्याय वृक्ष- जेष्ठमध या इमली ,
नक्षत्र चरणाक्षर- दे,दो,चा,चि,
नक्षत्र प्राणी- हाथी ,
नक्षत्र तत्व- जल
नक्षत्र स्वभाव- मृदु
नक्षत्र गण- देव
सदा साफ सुथरा रहना पसंद करने वाले, जल्दी मित्रता ना करने वाले, गुप्त बात को गुप्त ना रख पाने वाले, धार्मिक, साधू संतों को मानने वाले , एतिहासिक व पौराणिक सामग्रियों की जानकारी रखने वाले, कविता के शौक़ीन, ज्योतिष विद्या में रूचि रखने वाले , परम्परावादी होने के साथ साथ नए दुनिया के समस्त गैजेट फ्रेंडली, धैर्य और शौर्यता को प्रदर्शन करने वाला, धनी, मधुरभाषी, व्यवहार-कुशल, स्वतंत्र प्रवृत्ति,दिल से साफ़, ईमानदार, इनका शरीर भी मजबूत होता है |
धर्मार्थ कार्य, शहरी योजनाकार, सरकारी कर्मचारी, मनोविज्ञान, रहस्यमय या धार्मिक कार्य, कृत्रिम निद्रावस्था में लानेवाला, ट्रैवल एजेंट, विमान परिचारिका, पत्रकार, संपादक, प्रकाशक, अभिनेता, हास्य कलाकार, राजनेता, चित्रकार, संगीतकार, मनोरंजन, भाषाविद्, जादूगर,सड़क योजनाकार, ज्योतिषि, प्रबंधक, रत्न डीलर, शिपिंग उद्योग, अनाथालय या पालक की देखभाल, ड्राइविंग व्यवसाय, हवाई यातायात नियंत्रण, यातायात पुलिस, प्रकाश घर के काम से सम्बंधित हो सकते है।