Grah


तृतीय सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पार्थिव निर्माण

सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में सहायक होता है सामूहिक पूजन आचार्य अमित बहोरे

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु राम सेवा संस्थान के तत्वावधान व आचार्य अमित बहोरे के दिशा निर्देशन में पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा सामूहिक रुद्राभिषेक के कार्यक्रम का आयोजन श्री राम मंदिर प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर पार्थिव शिवलिंग पर अभिषेक की महत्ता बताते हुए आचार्य अमित बहोरे ने कहा कि शिव में सम्पूर्ण सृष्टि समाहित है जिसका अभिषेक करने से दिव्य फलों की कामना पूर्ण होती है, और यदि पार्थिव निर्माण गंगा मिट्टी से करके उनका पूजन अभिषेक करने से धन, यश, कीर्ति, वैभव की प्राप्ति करके मनुष्य अंत समय मे शिव लोक में वास करता है एवं भव सागर से पार हो जाता है। श्री बहोरे ने आगे बोलते हुए बताया कि पार्थिव बना के अभिषेक करना ही सबसे अधिक फलदायी होता है, यदि पार्थिव निर्माण में गंगा मिट्टी द्वारा हुआ है तो इसका फल सौ गुना बढ़ जाता है और यदि पार्थिव निर्माण तीर्थों के राजा प्रयागराज स्थित संगम क्षेत्र के मिट्टी द्वारा हुआ है तो इसका फल सहस्त्रों गुना हो जाता है | परन्तु यदि एक से अधिक परिवार समूह में बैठ कर तीर्थराज प्रयाग में रुद्राभिषेक का पूजन करते हैं तो इस अभिषेक के फल की महिमा तो स्वयं शेषनाग जी भी अपने मुखों से करने में सक्षम नहीं है, तो मैं कैसे कर सकता हूँ। सामूहिक पूजन से ना सिर्फ मनुष्य के शरीर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि सामाजिक रूप से समाज को एकजुट करने में भी सहायक होता है, महादेव सबको आशीष दें सबका कल्याण करें ।

कार्यक्रम का आरम्भ आचार्य अमित बहोरे ने बाबा मुक्तेश्वर नाथ की षोडशोपचार पूजन के साथ किया साथ ही पूजन उपरांत महाभिषेक भी किया । इसके बाद सामूहिक पार्थिव निर्माण और उसका पूजन और अभिषेक का कार्य आरम्भ हुआ ।

 

रुद्राभिषेक करने वाले शिवभक्त

सपत्नीक वसुधा-अमित बहोरे, अनुपमा-अमित सेठ, अंजलि-आशीष सक्सेना, विनीता-आशीष अग्रवाल, रश्मि-अलोक तनेजा, कीर्ति-अजय मिश्रा, सलोनी-राहुल मेहरोत्रा, निधि-नवीन अग्रवाल, माधवी-रोहिताश्व शाह, आँचल-निखिल मेहरोत्रा, प्रीति-विष्णु अग्रवाल, गीता-हरीश कपूर, अमीषा-विनीत कपूर, मोनिका-अमित मेहरोत्रा, रूचि विश्वकर्मा, पुष्पा विश्वकर्मा, अर्चना-आलोक केसरवानी, तरण-नवीन खन्ना, रत्ना-सचिन जायसवाल, राकेश गोयल सम्मिलित हुए |

रुद्राभिषेक करवाने वाले पुरोहित

सर्वश्री निधीशधर द्विवेदी, अश्विनी मिश्र, कृष्ण प्रताप पाण्डेय, अमित मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्र, आनंद पाण्डेय, वीरेंद्र शुक्ला, मनीष पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे

उपस्थित शिवभक्त

सर्वश्री बसंतलाल आज़ाद, महेशजी कपूर, के.के.अग्रवाल (मुन्ना भैया), डॉ.संतोष जैन, सतीश चन्द्र केसरवानी, राम जी केसरवानी, अनूप चोपड़ा, शेखर पुरवार, राजू अग्रवाल, विनोद कपूर, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, दिलीप टंडन, सुशील टंडन, रज्जन लाल धवन, कृष्ण भगवान केसरवानी, संजय केसरवानी, विकास केसरवानी, मनीष मेहरोत्रा, अनुराग खुल्लर, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, अजय सिंह, पिंटू सिंह, अरविन्द केसरवानी, प्रदीप सिंह, नितेश, विनय कुमार पाण्डेय, बासु चौरसिया, अमन कपूर, अनुज बहोरे

करुणा बहोरे, नीलम चोपड़ा, सारिका टंडन, नैंसी चोपड़ा, शोभा धवन, निशु खन्ना, मधु टंडन, शोभा टंडन, वैभाली टंडन, रानीदेवी, अर्चना केसरवानी, शिप्रा श्रीवास्तव, प्रीति रावत, सीता चौरसिया, सुषमा सिंह, गुडिया केसरवानी, शानू केसरवानी, राधा रानी, ललिता अग्रवाल  आदि असंख्य लोग सम्मिलित हुए |

Comments (16)

Dipali Khanna

Program was very decent Hatsoff to u for organising this Next time I will also want to do Rudrabhishek

Ajay Mishra

Ati sundar karya, sarahniya , Bhole baba ki jay

Leave Reply

Daily Panchang

Popular Posts

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.