Capricorn - मकर
- 29 October 2014
नमस्कार मित्रों !
श्रीयंत्र माता लक्ष्मी का परम कल्याणकारी स्वरुप है, धन, संपत्ति, आय में वृद्धि देने वाला, वास्तु दोषों के शमन करने में श्री यन्त्र अपने आप सिद्ध हस्त है | परन्तु श्रीयंत्र शुद्ध होना चाहिए प्रतिष्ठित होना चाहिए, बाजार से ऐसे ही खरीद कर लाये आधे से जायदा श्रीयंत्र शुद्ध ही नहीं होते और प्रतिष्ठा का एक नियम और मुहूर्त होता है उसके बिना प्रतिष्ठा किया गया श्री यन्त्र कोई कार्य नहीं करता | हमारे यहाँ आपके नाम से श्री यन्त्र की प्रतिष्ठा की जाती है, परन्तु हम इसको हमेशा नहीं दे सकते बिना सिद्ध मुहूर्त के हमारे यहाँ प्रतिष्ठा वर्जित है | आपको अगर प्रतिष्ठित श्रीयन्त्र चाहिए तो हमे बताएं और निश्चित मुहूर्त आने पर उसकी प्रतिष्ठा करने के उपरांत हम आप तक उसको पहुचाएंगे | समय लग सकता है परन्तु मुहूर्त के बिना हम इसको प्रतिष्ठित नहीं करेंगे |
प्रतिष्ठित श्रीयंत्र के लाभ
आय के स्तोत्र में वृद्धि मान सम्मान का बढ़ना पद में उन्नति घर में शांति व्यवसाय में वृद्धि सुख और समृद्धि में वृद्धि वाहन सुख की प्राप्ति
यदि आप हमारे योग्य पुरोहितों द्वारा तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर " श्रीयंत्र " की प्रतिष्ठा करवाना चाहते हैं तो संपर्क करें-
91-9198413333 Email: amit.behorey@gmail.com