Astrological Prediction on World cup Final 2011
- 01 April 2011
[caption id="attachment_3438" align="aligncenter" width="300"] www.amitbehorey.com[/caption]
शनि के इस बदलाव से शनि आपकी राशि से सप्तम भाव में आ जायेंगे, जिसको शुभ की श्रेणी में ही रखा जायेगा | भाग्य में वृद्धि होगी, रुके हुए कार्यों का होना भी संभव है | कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा, नए साझेदारी प्रस्ताव प्राप्त होंगे | जीवनसाथी की स्वास्थ में लाभ होगा | पुरानी संपत्ति बेच कर नयी संपत्ति खरीदने का भी योग बन रहा है |
शनि देव को अप्रसन्न ना करें मांस-मदिरा और खाने पीने में नियंत्रण रखें स्वास्थ का नुकसान पहुँचाने का काम ना करें जीवनसाथी से सम्बन्ध अच्छा रखें किसी को अपशब्द ना कहें अनैतिक सम्बन्ध से बचें
स्वास्थ्य का ध्यान रखें शनि की शांति समय समय पर करना श्रेयकर होगा गाय की सेवा करें काले कुत्ते की सेवा करें माता आराधना करें