राशियों का रहस्य
- 26 April 2021
जब जातक की जन्म कुंडली में चंद्रमा तुला राशि में होता है तो उस जातक की राशि तुला होती है
तुला ज्योतिष में सातवीं राशि है इसको अंग्रेजी में Libra कहते हैं, आइये जाने तुला (Libra ) राशि वाले कैसे होते हैं
तुला सातवीं राशि चित्रा - III, IV रा, री स्वाति - I, II, III, IV रु, रे, रो, ता विशाखा - I, II , III ती, तू, ते राशि स्वामी शुक्र (Venus ) स्वभाव उग्र दिशा पश्चिम वर्ण शुद्र लिंग पुरुष गुण रजो तत्त्व वायु योनि मनुष्य प्रभुत्व कमर पर रंग काला (कृष्णा वर्ण ) रत्न हीरा (Diamond )तुला राशि वाले प्रायः देखने में आकर्षक और तेजवान होते है | शुक्र का प्रभाव होने के कारण आपका कला पक्ष सदैव प्रभावी होता है | आप ईश्वर भक्त, अधिक बोलने वाले, दिल में कोई बात छुपा कर नहीं रख सकते हैं, समस्त भोग करने वाले, धन-वाहन-अच्छे घर से संपन्न होते हैं | अनेक विषयों का ज्ञान आपको रहता है |
आप में कोमलता का भाव देखा जा सकता है, इससे प्रभावित होने पर आप शांतिप्रिय, न्यायवादी तथा संतुलित व्यक्ति होते हैं | आपका व्यक्तित्व दूसरों का दिल जीतने वाला होता है | आप सभी को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं. इसलिए आप एकाकी माहौल में नहीं रह सकते हैं आपको भीड़भाड़ में सभी के मध्य रहना अच्छा लगता है |
आप सामाजिक प्राणी हैं अर्थात आपको समाज में रहना अच्छा लगता है, बिना किसी पक्षपात के आप निष्पक्ष रूप से निर्णय लेते हैं | इस कारण आप मित्रों व समाज में एक अच्छे मध्यस्थ के रूप में प्रसिद्द होते हैं, और कोई भी विवाद होने पर लोग आपसे सलाह लेना पसंद करते हैं | आपकी सलाह अच्छी होती है | आपके व्यक्तित्व में शालीनता की झलक भी दिखाई देती है, आप जल्द ही दूसरों के साथ सामंजस्य स्थापित कर लेते हैं | आप अपने दोस्तों तथा परिवार में प्रिय व्यक्ति बनते हैं |
तुला राशि के व्यवसाय
तुला राशि होने पर व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग, चित्रकला, फेब्रिक, टेक्सटाइल, प्रसाधन के सामान, जूट, प्लास्टिक इत्यादि से संबधित कार्य कर सकते हैं | आपको दबाव में काम करना पसंद नहीं होता इसलिए स्वतंत्र व्यापार करने की चाह भी रहती है जिस में आप अधिक बेहतर साबित होते हैं | कला से संबंधित व्यवसाय जैसे गायन, वादन, संगीत, कलाकार, अभिनय, सिनेमा, टीवी, डिजांइनिग, सॉफ्टवेयर- इंजीनियरिंग, वेब डिजाइनिंग, बागवानी, नर्सरी, फर्नीचर डिजाइन करना जैसे क्रियात्मक कार्यो में भी हाथ आजमा सकते हैं | आप किसी व्यक्ति या समूह को प्रभावित करने में बहुत योग्य होते हैं, एक अच्छे वक्ता के गुण भी आप में मौजूद होते हैं आप किसी चीज का प्रस्तुतीकरण बहुत प्रभावशाली रूप से करना जानते हैं | अच्छी योजना बनाने में भी आपकी कोई सानी नहीं है तो आप ट्रेनिंग और प्लानिंग क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं |
शुभ रंग : सफ़ेद, चमकीला शुभ अंक : 6 शुभ रत्न : हीरा, ओपल
राशिफल 2015
आइये देखें - क्या बता रहे हैं सितारे आपके आने वाले वर्ष के लिए
कर्क-2015 सिंह-2015 कन्या-2015
तुला-2015 वृश्चिक-2015 धनु-2015