Virgo Wealth 2015
- 02 December 2014
जब जातक की जन्म कुंडली में चंद्रमा वृश्चिक राशि में होता है तो उस जातक की राशि वृश्चिक होती है
वृश्चिक ज्योतिष में आठवीं राशि है इसको अंग्रेजी में Scorpio कहते हैं, आइये जाने वृश्चिक (Scorpio) राशि वाले कैसे होते हैं
वृश्चिक आठवीं राशि विशाखा - IV तो अनुराधा - I, II, III, IV ना, नी, नू, ने ज्येष्ठा - I, II, III, IV नो, या, यी, यू राशि स्वामी मंगल (Mars ) स्वभाव उग्र (मतान्तर से सौम्य ) दिशा उत्तर वर्ण ब्राह्मण लिंग स्त्री गुण तमो तत्त्व जल योनि सरीसर्प प्रभुत्व गुप्तांग रंग श्वेत रत्न मूंगा (Coral )वृश्चिक राशि का प्रतीक चिन्ह एक बिच्छू है और बिच्छू का प्रतीक चिन्ह होने से आप अति शीघ्रता से प्रतिक्रिया देने वाले व्यक्ति होगें जबकि बाहरी तौर पर आप स्वयं को बहुत ही शांत तथा संयमी दिखाने वाले व्यक्ति होते हैं | आप बलशाली व साहसी व्यक्ति होते हैं, आपकी एक खासियत यह है कि एक बार जिस बात को करने का जुनून आपके अंदर सवार हो जाता है तब आप उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं | आप बोलने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं | आप एक उत्कृष्ट व्यक्ति सिद्ध होते हैं और यदि आपको समूह की बागडोर सौंप दी जाए तब आप एक अच्छे नेता साबित होते हैं | संसाधनों के उपयोग में आप अपने सभी गुणों का उपयोग बखूबी करते हैं. आप किसी के भी प्रति धीरे-धीरे विश्वास जमाने का काम करते हैं और एक बार विश्वास जमने के बाद आप उसे काफी लंबे समय तक निभाते भी हैं | आप सच्चाई और ईमानदारी के आधार पर अपने मित्रों का चुनाव करते हैं | मित्रता में आप ना तो धोखेबाजी करते है और ना ही धोखेबाजी सहन करते हैं | मित्र की हर संभव सहायता आप करने को तैयार रहते है, लेकिन यदि कोई आपसे धोखा करे तो आपसे बुरा फिर कोई नहीं होता है और आप बदले की भावना से ग्रसित रहते हैं, आप फिर कभी मित्र से बात नहीं करते हैं और सदा के लिए उनसे नाता तोड़ देते हैं |
वृश्चिक राशि वाले प्रायः बलिष्ठ, बलशाली, साहसी, पराक्रमी तथा ऊर्जावान व्यक्ति होते हैं | मंगल का प्रभाव होने के कारण आप मीन-मेख निकलने वाले, जिद्दी और अडंगा डालने में सिद्धहस्त होते हैं | आप उपद्रवी, अनेक कार्यों से धन कमाने वाले, संतोष ना रखने वाले होते हैं | आपको नास्तिक कहा जाए तो भी ठीक है, स्व-स्वार्थ ही आपका ईश्वर होता है | आप बहुत ही शीघ्रता से छोटी से छोटी बात पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं | आप स्वयं को दूसरों के सामने पूरी तरह से प्रकट नहीं करते हैं और छिपे हुए से रहते हैं | इस कारण आपकी स्थिति बहुत बार विस्फोटक भी हो सकती है लेकिन यह आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है |
वृश्चिक राशि के लिए कैरियर
आप पुलिस विभाग, रक्षा विभाग, रेलवे विभाग, दूर संचार विभाग आदि में नौकरी कर सकते हैं | आप ललित कला व नृत्य में भी कुशल होते हैं, आप अच्छे वक्ता व कुशल लेखक भी होते हैं, इनको भी आप आजीविका के लिए चुन सकते हैं | आप बीमा कर्ता अथवा एजेंट हो सकते हैं | आपको चिकित्सा आदि जैसे क्षेत्रों में भी सफलता मिल सकती है और मशीनरी से जुड़े काम आपके लिए उपयुक्त कहे जा सकते हैं | आप नेता या किसी संस्था के लीडर हो सकते हैं |
शुभ रंग : लाल, सफ़ेद शुभ अंक : 9 शुभ रत्न : मूंगा
राशिफल 2015
आइये देखें - क्या बता रहे हैं सितारे आपके आने वाले वर्ष के लिए
कर्क-2015 सिंह-2015 कन्या-2015
तुला-2015 वृश्चिक-2015 धनु-2015