Grah


What is Pitra Dosh

पितृ दोष क्या और कैसे ?

  पितृ दोष सबसे खतरनाक दुर्योग - अगर ये कहा जाए तो कहीं से गलत नहीं होगा, क्योंकि जिन-जिन की कुंडली में ये दुर्योग होता है वो जबरदस्त मेहनत करने के बाद भी अपने लक्ष्य से कोसों दूर रहते हैं |

पितृ दोष अर्थात ऐसा दोष जो पितरों से सम्बंधित हो, पितृ का अर्थ पूर्वज से है,  ये वह पूर्वज होते है जिनको मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती अथवा मुक्ति प्राप्त नहीं होने के कारण पितृ लोक में विचरण करते रहते है और परिजनों से इनका एक विशेष मोह होता है, यदि पितृ किसी भी व्यक्ति से नाराज हो जाते है तो पितृ दोष प्रबल हो जाता है |

पितृ दोष कैसे प्रभाव डालता है -

पितृ दोष यानि पितृ का नाराज होना, किसी के भी पितृ यानि पूर्वज यदि नाराज हो जाते है तो इस दोष से दो चार होना पड़ता है | पितृ नाराजगी के कई कारण हो सकते है जिसमे प्रमुख है आकाल मृत्यु, जिस परिवार में आकाल मृत्यु होती है वहाँ प्रायः पितृ दोष का प्रभाव देखने को मिलता है , दूसरा कारण है अपने पूर्वजो का मकान या पुस्तैनी मंदिर कि देख रेख ना होना, आज कल प्रायः लोग दूर दूर बस जाने के कारण अपने पूर्वजों के मकानों को बेच कर दूसरा मकान ले लेते है और पूर्वजों के द्वारा बनाये मंदिरों पर कभी नहीं जाते, इस बात से प्रायः पूर्वज नाराज हो जाते है |

पितृ दोष का प्रभाव -

जिन के जीवन में पितृ दोष होता है उनके जीवन में आभाव देखा जाता है | ये आभाव संतान का, धन का, शांति का, लक्ष्य ना पूरा होने का, कुल मिला के आभाव को पितृ दोष कहा जा सकता है | कुल मिला के उनके जीवन में संतुष्टी का आभाव रहता है | जैसे - संतान का ना होना, विलम्ब  से होना, पुत्र ना होना, घर के किसी सदस्य का सदैव रोग ग्रस्त होना, छोटी छोटी बातों पर घर परिवार में झगड़े होना, मांगलिक कार्य में अवरोध उत्पन्न होना, पर्याप्त आमदनी होने पर भी धन की कमी होना, आकस्मिक एवं अनावशयक कार्य में धन का खर्च होना, सदैव चिंताग्रस्त होना, दुर्घटनाओं का होना इत्यादि |

इन पितृ दोष का वर्णन वृहत्तपराशर होरा शास्त्र जैसे फलित ग्रंथो सहित पुराणों में भी कई स्थानों पर आया है | कई कथाओं द्वारा यह बताया गया है कि पूर्वजों के संतुष्ट नहीं होने पर उनके वंशजों का विकास रुक गया और उन्हें कई प्रकार की समस्यों का सामना भी करना पड़ा| पूर्वजों की संतुष्टी के लिए ही शास्त्रों में कई प्रकार के उपायों की व्यवस्था की गई है, जिनको नियमनुसार करने पर पितृ दोष जैसे महाभयानक दोष से बचा जा सकता है |

 

पितृ दोष शांति करवाने के लिए संपर्क करें  :

http://www.pitradoshshanti.astroprayag.com/

 

 

 

Comments (0)

Leave Reply

Daily Panchang

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.