Budh Remedy
- 01 June 2014
वर्ष २०१५ शिक्षा प्राप्ति के लिए एक मध्यम वर्ष है, मेहनत के अनुरूप फल ना प्राप्त होने से निराशा हो सकती है |
आपको एकाग्रता बढ़ानी होगी, जिनकी कुंडली में दशा अच्छी चल रही है उनको गुरु की दृष्टि जून २०१५ तक बहुत लाभ पहुंचाएगी |
बैंकिंग, मैनेजमेंट और एकाउंटिंग से सम्बंधित कोर्स करने वालों को लाभ होगा |
जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी आमदनी प्रारंभ हो जाएगी |
कैसे होते हैं कर्क (Cancer) राशि वाले जातक ?