शनि अमावस्या (Shani-Amavas )
- 20 November 2018
नक्षत्र- जेष्ठा,
नक्षत्र देवता- इंद्र,
नक्षत्र स्वामी- बुध,
नक्षत्र आराध्य वृक्ष- सांबर ( खजूर) ,
नक्षत्र पर्याय वृक्ष- बेतस,
नक्षत्र चरणाक्षर- नो,या,यी,यु .
नक्षत्र प्राणी- हिरन ,
नक्षत्र तत्व- पृथ्वी,
नक्षत्र स्वभाव- तम,
नक्षत्र गण- राक्षस.
जन्म नक्षत्रफल:- मित्रों की संख्या कम रहनेवाला , अर्थात कम-कम से मित्रता करनेवाला, सदा आनंद से परिपूर्ण, धर्म मार्ग से चलनेवाला, और गरम मिजाजवाला ! नक्षत्र से जुडी वृत्तियाँ :- संगीतकार, सैन्य नेता, राजनेता, पुलिस जासूस, इंजीनियर, प्रबंधक, दार्शनिक, बुद्धिजीवी, स्वरोजगार, सरकारी अधिकारि, प्रशासनिक पद, पत्रकार, रेडियो और टीवी कमेंटेटर, टॉक शो होस्ट, अभिनेता,फायरब्रिगेड, माफिया, वन रेंजर, साल्वेशन आर्मी के साथ व्यवसाय, शारीरिक श्रम, एथलीट, हवाई यातायात नियंत्रण, रडार, सर्जन।