Grah


अबकी बार किसका बिहार - I

bihar-leaders

बिहार चुनाव की तारीख फाइनल होते ही मेरे पास फ़ोन, ईमेल और whatApp पर अनेकों अनेक प्रश्न बिहार चुनाव से जुड़े हुए आना प्रारंभ हो गए हैं,

हर व्यक्ति की जिज्ञासा बनी हुई अनेक प्रकार के प्रश्न लोग पूछ रहें हैं

क्या नितीश कुमार अपनी गद्दी बचा पायेंगे ?

क्या नरेन्द्र मोदी के जादू से बिहार में भी कमल खिलेगा ?

महागठबंधन चुनाव बाद भी रहेगा ?

क्या लालू अपना जलवा दिखा पाएंगे ?

क्या मुलायम सिंह यादव महागठबंधन से अलग हो कर सफल रहेंगे ?

ऐसे अनेकों अनेक प्रश्न लोग निरंतर पूछ रहें हैं

इन सब का ज्योतिषीय विद्या द्वारा अपना आकलन दे रहा हूँ, इस बार गणना करना आसान नहीं है क्योंकि इस चुनाव के कई धुरियाँ है, बिहार की राजनीति में कई बड़े नाम हैं और सभी कहीं न कहीं किसी न किसी के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं | नरेन्द्र मोदी, नितीश कुमार, लालू यादव, राम विलास पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, रघुनाथ झा, सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, पप्पू यादव, शत्रुघन सिन्हा और अब मुलायम सिंह और ओवैसी भी जुड़ गए हैं |

सबसे पहले सत्तासीन नितीश कुमार की कुंडली पर नजर डाली जाए

नितीश कुमार का जन्म Date 1 March 1951 Time 13:20 Place of Birth: Bhaktiarpur

nitish-kumar-birth-chart

वैदिक ज्योतिष के अनुसार नितीश कुमार की जन्मकुंडली मिथुन लग्न की और वृश्चिक राशि की है, वर्तमान में इनकी राहु की महादशा में गुरु की अन्तर्दशा चल रही है | वर्तमान में साढ़ेसाती का प्रभाव ही चल रहा है शनि देव स्वयं नितीश कुमार की राशि में चल रहे हैं | साढ़ेसाती और राहु की दशा दोनों ही नवम्बर 2011 में प्रारंभ हुई है और उसके बाद से इनके निर्णय आत्मघाती और चौकानें वाले रहे हैं | इनकी कुंडली में गुरु-चंडाल योग है जो की 2015 के बिहार चुनाव में फलित भी हो रहा है जो इनके लिए शुभ नहीं है | दशाओं और साढ़ेसाती का प्रभाव देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस चुनाव में इनका अपनी गद्दी बचा पाना लगभग असंभव है |

Western Astrology में अंकशास्त्र के अनुसार इनका जन्म 1 मूलांक में हुआ है जो की सूर्य का नंबर होता है और और 2015 का कुल योग 8 आता है जोकि शनि का नंबर है और सूर्य और शनि का परस्पर तालमेल अच्छा नहीं है | चुनाव का नतीजा भी इस बार 8 तारीख को आएगा वह भी नितीश कुमार के लिए शुभ नहीं रहेगा |

गोचर में भी चुनाव के नतीजे वाले दिन सत्ता पक्ष को ज्योतिष में इंगित करने वाला ग्रहों का राजा सूर्य अपनी नीच राशि में पीड़ित रहेगा, यह भी नितीश बाबू के लिए शुभ फलदायी नहीं होगा, सत्ता का हाथ से निकल जाने का योग प्रबल है |

ज्योतिषी होने के नाते आने वाले भविष्य के बारे में गणना करना में कार्य है, उत्तर प्रदेश चुनाव और लोकसभा चुनाव  में भी मैंने जब अपनी भविष्यवाणी की थी जो सच हुई कृपया पार्टी वादी सोच से ऊपर उठ कर ब्लॉग पढ़ें ....

अभी बिहार चुनाव इस ब्लॉग के और कई पार्ट डालूँगा तब तक के लिए धन्यवाद

अमित बहोरे

जय भोले

Comments (0)

Leave Reply

Daily Panchang

Popular Posts

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.