अंकशास्त्र
- 25 April 2021
[caption id="attachment_3435" align="aligncenter" width="300"] www.amitbehorey.com[/caption]
शनि के इस बदलाव से शनि आपकी राशि से चतुर्थ भाव में आ जायेंगे और आपकी राशि आने वाले ढाई सालों तक शनि देव की ढैया से पीड़ित हो जाएगी | यह समय कर्म फल देने वाला होगा, कर्म अच्छे किये होंगे तो इसी ढाई सालों में आप के पास भूमि, भवन, वाहन होंगे अन्यथा कष्ट होगा | आपकी लोकपियता में बढ़ोत्तरी होगी | भूमि और वाहन का योग बनेगा | पद्दोन्नति भी संभव है | मानसिक तनाव बढ़ सकता है | शत्रुओं द्वारा नुकसान पहुँचाने की कोशिश इस दौरान जारी रहेगी | वाहन चलाने में सावधानी जरुरी है |
मांस- मदिरा का सेवन ना करें उधार सोच समझ कर दें कार्य क्षेत्र में अपशब्द का प्रयोग ना करें लम्बी यात्रा में वाहन चलाने से परहेज करें
उगते सूर्य का नियमित दर्शन करें शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं हनुमान चालीसा अथवा बजरंग बाण का नियमित पाठ करें शनि और गुरु की वैदिक मन्त्रों से शांति करवाएं