Grah


मिथुन - कर्क आषाढ़ राशिफल

 zodiac_map


आषाढ़ मास

3-जून-2015 से 31-जुलाई-2015 तक

 संवत-2072                        वर्ष-2015


मिथुन

खर्चों के बढ़ने और आमदनी कम होने का योग बन रहा है इसका सीधा सा मतलब यह बनता है कि आप मानसिक तौर पर तनाव की स्थिति में रहेंगे, मिथुन राशि का हर कार्य दिमाग से होता है और यदि वह तनाव ले रहे हैं तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है | शांत रहें, किसी छोटी तीर्थ यात्रा को प्लान करें और परिवार सहित उस तीर्थयात्रा से हो कर आयें | इस समय कोई भी निर्णय लेने जा रहे हैं तो इसको टाल दें, अंतर्द्वंद और निराशा से आप गलत निर्णय ले सकते हैं | भगवान शिव की आराधना इस समय के लिए श्रेष्ठ रहेगी |

कर्क

समय आपके पक्ष में है, आय के स्तोत्र बढेंगे | जो आपको काम आये हैं उन लोगों को ना भूलें | व्यापारियों को प्रचुर मात्रा में लाभ होगा | ननिहाल और ससुराल पक्ष से लाभ होने का योग है | मानसिक तौर पर शांति की अनुभूति भी होगी | वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें अन्यथा चोट चपेट लग सकती है | जीवन को बदलने का अच्छा समय है सोच से इसकी शुरुआत होनी चाहिए | धर्म में खर्च करें तो लाभ का प्रतिशत बढेगा |

सिंह-कन्या आषाढ़  राशिफल >>>

<<<मेष वृषभ आषाढ़ राशिफल

ADVERTISMENT

 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.