Kumbh Remedy
- 18 March 2014
प्रेम संबंधों के लिहाज से वर्ष २०१५ एक शुभ वर्ष है, संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी |
परन्तु तीखी वाणी से बचना होगा, अन्यथा यही तीखी वाणी संबंधों में दरार बढ़ा सकती है |
समझदारी से काम लें तुरंत रियेक्ट करने से बचेंगे तो वर्ष बहुत अच्छा है |
वर्ष के मध्य के बाद विवाह योग्य जातक के विवाह तय होने अथवा होने का प्रबल योग है |
अन्य संबंधों के लिहाज से भी यह वर्ष मिला जुला है, यदि आप अपनी भाषा और जिद्द को नियंत्रित रखेंगे तो निश्चित ही परिवार के लोग और पारिवारिक मित्र आपका सहयोग करेंगे |
किसी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है |
वर्ष के मध्य के बाद स्थिति आपके नियंत्रण में होगी, तब तक आप को स्वयं पर नियंत्रण करना होगा |
कैसे होते हैं कुम्भ (Aquarius) राशि वाले जातक ?