Grah


धनु 2013


धनु (Sagittarius): 

आर्थिक मामले -
2013 में
शेयर-सट्टे, नौकरी में लाभ होगा । सामाजिक कार्यों में यश, मान और प्रतिष्ठा मिलेगी । भौतिक साधनों में वृद्धि होगी । शनि आपकी राशि के लाभ स्थान में है इससे बुजुर्ग और मित्रों से लाभ मिलेगा।  धन, मकान, वाहन सुख अच्छा है, नौकरी पेश को उच्चपद मिलेगा । 


शिक्षा मामले -

शिक्षा के साधारण योग हैं जितना मेहनत करेंगे उतना ही लाभ अर्जित होगा ।


स्वास्थ्य मामले-
2013 के प्रारंभ में गुरु वृषभ राशि में छठे भाव में रहेगा जिससे स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा, खान -पान पर 
विशेष ध्यान दें । जून के बाद स्वास्थय ठीक रहेगा ।

क़ानूनी मामले
कोर्ट- कचहरी के कार्यों में असफलता मिलेगी, कर्ज न हो उसका विशेष ध्यान रखे अगर लेंगे तो क़ानूनी परेशानी आ सकती है ।

दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -

दांपत्य सुख में जून के बाद वृद्धि होगी । प्रेम में पड़ने का योग है ।

धार्मिक कार्यों में धनखर्च होने का योग प्रबल है । संतान से वैचारिक मतभेद रहेगा । धन में वृद्धि होगी, जून के बाद से आपकी ख्याति, पराक्रम और आय में वृद्धि होगी ।

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.