Grah


शनि राहु का दुर्लभ संयोग ....

राहु और शनि 147 वर्षों बाद शनि की उच्च राशि में एक साथ 23 दिसम्बर 2012 दोपहर लगभग 1 बजे से राहु तुला राशि और केतु मेष राशि में आ जाएगा । यह एक दुर्लभ संयोग है, जो कि देश हित में अच्छा फल दिखने जा रहा है । शुरूआती लक्षण में देश का बेडा-गर्क होता दिखाई देगा परन्तु आने वाले अठारह मास में स्थिति में नित नए बदलाव होंगे जो की भारत के हित में होंगे । कई बड़े राज नेताओं की पोल खुलेगी, सांप्रदायिक उन्माद की घटना के भी प्रबल योग बन रहे है । इस शनि + राहु के मिलन का सर्वाधिक असर तुला राशि पर पड़ेगा और तुला राशि वाले जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा ।

राहु, शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली तुला राशि में जाएगा। जबकि शनि पहले से ही तुला राशि में विराजमान है, शनि, राहु और शुक्र तीनों मित्र है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों के शुक्र राशि में मिलने से लोगों के भाग्य में बड़ा उलटफेर होगा। यह योग पहले शनि, राहु की युति तुला राशि में सन् 1865 में बना था। 2012 के बाद अब यह योग सन् 2161 में 194 साल बाद बनेगा।

शनि + राहु के योग से मौसम में बदलाव होगा भारी बारिश और हिम पात के योग बन रहे है,  मौसम में बड़े बदलाव और तूफ़ान भी आयेंगे ।



राहु-केतु  के बदलाव का राशियों पर होगा यह बदलाव 

मेष - सभी क्षेत्रों में सावधानी की आवश्यकता है, रीढ़ की हड्डी का विशेष ध्यान रखें । दाम्पत्य संबंधों में नरमी रखें तो अच्छा होगा ।

वृषभ - शुक्र की दूसरी राशि में यह बदलाव व् वृष राशि से केतु का हटना इस राशि को शुभ प्रभाव देगा, विवाह व दाम्पत्य जीवन में सुख की प्राप्ति। यात्रा भाग्योदय कारी होगी । नए रास्ते खुलेंगे ।

मिथुन - मई 2013 के बाद सफलता मिलेगी,  सभी योग आपके पक्ष में है बस गुरु के गोचर के बाद आपको पूर्ण लाभ मिलेगा । कार्य करते रहे सब का फल मिलेगा ।

कर्क - करियर व संपत्ति के संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होगा, वाहन मिलने का प्रबल योग बन रहा है । कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा ।

सिंह - करियर, व्यापार व संपत्ति में लाभ का योग बन रहा है आपका पराक्रम बढेगा । वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है ।

कन्या - पुरानी समस्याओं का समाधान व नए कार्यों की शुरुआत होती दिख रही है। दान पुण्य का योग बना है ।

तुला - उन्नति होगी, यह परिवर्तन आपके लिए सुखद परिवर्तन लाएगा । गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधानी रखना होगी।

वृश्चिक - मानसिक चिंताओं की समाप्ति होगी और नए विस्तार की योजनाओं को बल मिलेगा । कुल मिला कर समय अच्छा होगा ।

धनु - आय के स्तोत्र बढ़ेगे, इस राशि के कुवारों का मई के बाद विवाह योग बन रहा है । सोच में परिवर्तन होगा ।

मकर - मई के बाद लगभग सभी क्षेत्रों में विशेष सफलता का योग है, लेकिन विशेष सावधानी की जरूरत है।

कुंभ - करियर व व्यापार में सफलता के योग हैं, परन्तु अत्यधिक आत्मविश्वाश आपको डूबा सकता है ।

मीन - संपत्ति व वाहन से संबंधित योग प्रबल हैं, शांति से कार्य करें समय आपके साथ है ।

मिथुन, कन्या और तुला राशि वाले शनि, राहु- केतु का जाप करवा लें और दान पुण्य कर के इस योग का पूर्ण फल प्राप्त कर सकते हैं ।






Comments (0)

Leave Reply

Daily Panchang

Popular Categories

Popular Posts

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.