Durga Chalisa
- 29 September 2014
आइये गोचर के हिसाब से मोदी जी कितने मजबूत होंगे यह समझें
पिछली बार गुजरात में साल 2002 में देव गुरु बृहस्पति जब मिथुन राशि में तो वहां सांप्रदायिक दंगे हुए जिसकी तोहमत श्री नरेंद्र मोदी जी पर लगी और ठीक उसके बाद जब देवगुरु बृहस्पति जब कर्क राशि में आये तो चुनाव में मोदी जी की भयंकर जीत हुई और आज तक गुजरात की सत्ता पर उनकी पकड़ बनी हुई है |
अब इस बार के चुनाव को भी गोचर पर परखा जाए तो मिथुन में देवगुरु बृहस्पति के रहते मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे हुए जिसकी तोहमत भी श्री नरेंद्र मोदी पर लगायी गयी और इस बार देव गुरु बृहस्पति अपनी उच्च की राशि कर्क में 19 जून की रात को प्रवेश करेंगे जिसके बाद मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने का पूर्ण योग होगा क्योंकि उनकी राशि वृश्चिक के भाग्य स्थान में स्वयं देवगुरू बृहस्पति उच्च के होंगे और पूर्ण राजयोग फलित होगा |
इस से यह समझा आता है 272 से कुछ सीट कम रह सकती है या सीटें पूरी होने के बाद भी कोई अड़ंगा
16 मई से 19 जून तक आ सकता है, परन्तु 20 जून के बाद मोदी जी को प्रधानमंत्री देवगुरु बृहस्पति बनाएंगे और एक लम्बे समय तक वह देश की कमान संभालेंगे |