चैत्र (Chaitra)
- 16 January 2015
अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया इस बार 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को और उदयातिथि में रोहिणी नक्षत्र का होना इस बार की अक्षय तृतीया को अत्यंत शुभ बनाता है |
विशेष शुभ मुहूर्त प्रातः 5:38 से 12:15 तक ( बाकि पूरा दिन शुभ है )
अक्षय तृतीया का नाम सुनते ही सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, पर अक्षय तृतीया का मतलब सिर्फ खरीदारी करना नहीं होता है | अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है |
अक्षय का अर्थ है जिसका क्षय ना हो अर्थात जो कभी समाप्त ना हो, इसलिए ही लोगों ने इस दिन सोना खरीदना आरंभ कर दिया उनको लगा इससे मूल्यवान कुछ भी नहीं है | पर इस दौर को आरम्भ हुए अभी 20-25 वर्ष ही हुए है, जब से हमने टीवी पर परचार देख कर अपना जीवन जीना आरम्भ किया | अक्षय तृतीया अनादि काल से मनाई जा रही है, आइये हम आपको बताते हैं कि इस दिन का सदुपयोग कैसे करें |
आज के दिन दान का सबसे अधिक महत्व है- क्योंकि आज के दिन किया गया दान अक्षय फल देता है इसलिए आपके द्वारा किया गया दान आपको इस जीवन से ले कर अगले जन्मों तक फल देता है वहीँ खरीदी गयी संपत्ति इस जन्म में ही साथ छोड़ देती है |
दान आपको अपने सामर्थ्यानुसार करना ही उपयुक्त है हमारे शास्त्रों में आज के दिन स्वर्ण दान, भूमि दान (मंदिर, गौशाला, औषधालय, कुएं, तालाब, विद्यालय आदि के लिए ) जल दान, जूते का दान, छाते का दान, जवा का दान, फल का दान करना चाहिए |
जप आज के दिन आपको अपने आराध्य का जप करना चाहिए, जप-तप-ध्यान और हवन का भी फल अक्षय रहता है | अत:कोई विशेष पूजन आज से आरम्भ कर सकते हैं |
आज के दिन किसी नए काम का आरम्भ कर सकते हैं, आज के मुहूर्त में कोई भी गृह प्रवेश, दुकान का आरम्भ, नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा सकती है | खरीदारी के लिए भी आज का मुहूर्त शुद्ध माना गया है कोई भी सम्पत्ति खरीदने के लिए भी आज का मुहूर्त श्रेष्ठ है आज के दिन आरम्भ किया गया काम कभी बंद नहीं होता और आज के दिन खरीदी गयी संपत्ति को बेचने की आवशयकता नहीं होती |
जिस प्रकार अच्छे कार्यों का फल अक्षय रहता है ठीक वैसे ही बुरे काम का फल भी अक्षय रहता है | अत: बुरे कामों से बचना चाहिए, सदैव अच्छे कार्यों को लेने का प्रण करें | अक्षय तृतीया पर किया गया हर कार्य का फल अक्षय रहता है |
नीचे अक्षय तृतीया पर विडियो दिया है उसको पूरा देखें और अपने जानने वालों को भी भेजें |