Leo Education 2015
- 02 December 2014
कर्क (Cancer):
आर्थिक मामले -
2013 की शुरूआत में गुरु आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में है जो 31-05-2013 तक रहेगा. इससे व्यावसायिक क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी । धन का स्तोत्र बढेगा । उच्च पदाधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा । उच्च पदासीन लोगों से सम्बन्ध मधुर बनेंगे । मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ने का योग है ।
स्टॉक मार्केट से फायदा ले सकते हैं । 01-06-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो वर्ष के अंत तक रहेगा, इसलिए व्यावसायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें नहीं तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहेगी ।
शिक्षा मामले -
गुरु की दृष्टी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में लाभ और प्रगति के योग बने हुए हैं ।
स्वास्थ्य मामले-
स्वास्थ्य में चली आ रही परेशानी का अंत होगा, लम्बे समय से चली आ रही बीमारी का अंत होगा ।
क़ानूनी मामले
कोर्ट-कचहरी का कोई विशेष योग नहीं है, यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो समाप्त हो जाएगा ।
दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -
दांपत्य जीवन में कलह का योग बन रहा है, ध्यान दें । नए प्रेम सम्बन्ध के योग हैं और इस प्रेम सम्बन्ध में उम्र की सीमा नहीं होगी (यानि अपनी उम्र से बड़े या छोटे से सम्बन्ध बनेगे )
संतान का योग भी बना हुआ है । आध्यात्म से जुडाव बढेगा, दान पुण्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना श्रेयकर होगा । विदेश जाने का योग भी बन रहा है ।