Grah


Confidence

confidence
एक बार खरगोश अपनी जिंदगी से परेशान हो गये, उन्हे लगा की वो दुनिया के सबसे कमजोर जानवर है। सारे खरगोशो ने अपना जीवन एक साथ समाप्त करने का सोचा।

खरगोश आत्महत्या करने के लिये झुण्ड बना के तालाब की तरफ बढ़े।

हजारो खरगोश जैसे तालाब के किनारे पहुँचे, हजारों मेढ़क डर कर तालाब में कूद पड़े।

खरगोशो ने मेढकों का डर देखा और उन्हे समझ आ गया की दुनिया में उनसे भी कमजोर जीव जी रहे है और अपने जीवन को खो देना मूर्खता ही है।

मित्रों !
कभी अपने ऊपर घमंड हो तो अपने से ऊपर वाले की तरफ देखिये, सारा घमंड चूर हो जायेगा।

और कभी अपने पर हीनता महसूस हो तो अपने से नीचे वाले की तरफ देखिये, आत्मविश्वास आ जायेगा।

 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.